फिर से नीला ड्रम
पंजाब – मेरठ के बाद लुधियाना में हत्या करके नीले ड्रम में लाश पैक करके एक प्लाट में फेंक दी गयी ।
युवक के हाथ–पैर बंधे हुए हैं , गला घोंटा गया है ।
फिर लाश बोरे में डालकर ड्रम में पैक कर दी और ये ड्रम एक खाली प्लॉट में मिला है ।
मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है ।
लुधियाना में नीले ड्रम में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
