दिनांक 23.11.2025 को देखा डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट अकादमी के द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया।

जिसमें इस संस्था के कुल 38 बच्चों ने कियू टेस्ट दिया और इनमें से 26 बच्चों ने सफलता प्राप्त की येलो बेल्ट के लिए सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए राजबाबू, विशाल तिवारी, और दिव्या पांडे को सम्मानित किया गया।

वहीं सीनियर वर्ग में करन तिवारी, रंजीत कुमार, चानू कुमारी तथा अंशु यादव को सम्मानित किया गया।

येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियोंमें दिव्या पांडे, प्रखर पांडे, रुद्रांश सिंह, ध्रुविका सिंह, अदिति प्रियदर्शी, नीरज यादव, जागृति, रिया सिंह, खुशी शर्मा, नैना कुमारी, विकास कुमार,आर्यन वर्मा, युवराज भट्ट, इच्छा मौर्य, संध्या, अन्वी सिंह तथा ऑरेंज बेल्ट के लिए तौहीद मिर्जा, तौफीक मिर्जा ,शिवम कुमार प्रजापति, चानू कुमारी सागर और अंशु यादव, ब्लू बेल्ट के लिए रंजीत कुमार, करन तिवारी को इस ग्रेडिंग टेस्ट में पास किया गया।

ग्रेडिंग टेस्ट के लिए सेंसेई शुभम कनौजिया और सेन्सेई निखिल कुमार ने बच्चों का ग्रेडिंग टेस्ट लिया। सेन्सेई सौरभ केसरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश एक्सट्रीम मार्शल आर्ट के चीफ इंस्ट्रक्टर सेंसई मिथुन कनौजिया द्वारा सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
रिपोर्ट – सौरभ केसरी
