वाराणसी –
थाना राजातालाब चौकी मातलदेई के चौकी प्रभारी जनता के लिए कितना अच्छा कार्य कर रहे हैं की सुर्खियों में छां गए हैं।
आइये बताते हैं एक पीड़ित का दास्तान
प्रार्थिनी शाकीन मौजा भदरासी चौकी मातलदेई थाना राजातालाब जिला वाराणसी की निवासिनी प्रार्थिनी अत्यंत गरीब है उसके पति राजगीर मिस्त्री है, किसी तरह अपना अपने परिवार का भरण पोषण करता है। नंबर तीन के पटीदार है जो काफी रंजिश रखता है। और विपक्षी के दरबारी हैं उठना बैठना सोना उन्हीं के घर पर रहता है।मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14, 10,2025 को पीड़िता के पति शाम को काम से अपने घर वापस आ रहा था। विपक्षी दुर्गा चौबे पुत्र रमेश चौबे पत्नी जानकी देवी सामूहिक रास्ता को लेकर पीड़ित जियाराम को रोक कर बद्दी बद्दी गाली देते हुए , लाठी डंडे से मारने पीटने लगे, बोले सभी लोग इस रास्ते से आएंगे तुम लोगों को आने नहीं देंगे,
जिससे पीड़ित जियाराम के दाहिने हाथ में दो जगह से फैक्चर हो गया वह पत्नी के बाएं हाथ का फैक्चर हो गया।
इस बात की सूचना मातलदेई चौकी इंचार्ज के पास पीड़ित पहुंची तो चौकी प्रभारी ने उल्टै चोर कोतवाले डांटे तुम लोगों का कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा। ज्यादा नेतागिरी करोगी तो चोरी का मुकदमा दर्ज करके 100000 जुर्बानी के साथ तुम लोगों को जेल भेज दिया जाएगा। इसलिए माता दी चौकी इंचार्ज सुर्खियों में छाए रहते हैं। अपनी दर्द लेकर खाना प्रभारी राजा तालाब के पास पहुंचती है। उससे पहले मातलदेई चौकी प्रभारी थाने पर पहुंच जाते हैं थाना प्रभारी से न मिलने के लिए दबाव बनाते हुए उसकी तहरीर की कॉपी अपने हाथ से छीन लेते हैं कहें भाग जाओ जो करना हो कर लेना।
पीड़ित जियाराम प्रजापति पत्नी संदीप देवी, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी पहुंचकर अपनी दर्द आप बीती बताइए, साहब दिनांक 14,10,2025 मेरे साथ बगल के रहने वाले आम रास्ता को लेकर विपक्षीगढ़ रमेश चौबे पुत्र अल्लर, चौबे, दुर्गा चौबे पुत्र रमेश चौबे, पप्पू पुत्र बचऊ प्रजापति, जानकी देवी पत्नी रमेश चौबे, मंजू देवी पत्नी पप्पू इन सभी विपक्षीगढ़ साजिश के तहत मेरे पति को मुझको मेरे बेटी को बुरी तरह मार पीट जिससे हम दोनों का हाथ फैक्चर हो गया। और थाने से चौकी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ, हर जगह से हार के दिनांक 14,11,2025 को अपनी दर्द लेकर आई हूं और मुझे न्याय चाहिए।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
