वाराणसी –
पीएम श्री राजकीय क्वींस इण्टर कॉलेज, वाराणसी के सभागार में आज दिनांक 30.10.2025 को जनपद स्तरीय डॉ० सम्पूर्णानंद वाद विवाद प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 का आयोजन किया गया, जिसका विषय “नारी सशक्तिकरण एक भ्रम अथवा यथार्थ “था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चंदना राम इकबाल यादव, निदेशक, राज्य हिन्दी संस्थान, वाराणसी, प्रधानाचार्य, पीएम श्री राजकीय क्वींस इण्टर कॉलेज, वाराणसी सुमीत कुमार श्रीवास्तव, निर्णायक डॉ० प्रदीप जायसवाल, कनकलता सिंह एवं डॉ० संगीता श्रीवास्तव के द्वारा भगवती सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।
कार्यकन में वाराणसी जनपद के कुल 11 विद्यालयों के 22 छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि चंदना राम इकबाल यादव ने अपने उद्बोधन में कहा- स्त्री सशक्तिकरण, भ्रम नहीं वस्तुतः यथार्थ है स्त्री सशक्तिकरण विषय पर उन्होंने इतिहास के साथ वर्तमान पर भी गहन दृष्टि डाली तथा प्रतिभागियों को अपने आशिर्वचन से अभिसिचिंत किया।
“निर्णायक मण्डल के वरिष्ठ सदस्य कनक लता सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा-” वर्तमान समय स्त्री सशक्तिकरण का है।” उन्होंने प्रतिभागियों को वाद-विवाद के विभिन्न पक्षो से अवगत कराया।डॉ० संगीता श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को भाषण में उच्चारण की महत्ता को बताते हुए हिन्दी के व्याकरणिक पक्षो को आत्मसात करने का निर्देशन दिया।
डॉ० प्रदीप जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभागियों ने वाद-विवाद में अपना कुशल प्रदर्शन किया है। प्रतिभागियों को सुनकर ऐसा एहसास हुआ कि किसी विश्वविद्यालय स्तर में यह वाद-विवाद प्रतियोगिता हो रही है।
सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा- “मातृ शक्ति सर्वोपरि है उज्ज्वला जैसी तमाम योजनाओं के माध्यम से महिला सहभागिता को यथार्थ स्तर पर देखा जा सकता है स्त्री सशक्तिकरण का वास्तविक अर्थ समावेशी विकास में निहित है।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा –
विद्यालय का नाम-
क०स०
पीएम श्री राजकीय बालिका इ०का० मलदहिया, वाराणसी
विजेता का नाम –
पक्ष/विपक्ष
स्थान01
गौरी सिंह
पक्ष
प्रथम
02
प्रगति कुमारी पाण्डेय
विपक्ष
प्रथम03
पीएम श्री राजकीय क्वींस इ०का० वाराणसी
पायल पटेल
पक्ष
द्वितीय
04
रिशु यादव
विपक्ष
द्वितीय श्री बल्लभ विद्यापीठ बा०३०का०, वाराणसी
साक्षी जायसवाल
पठा
तृतीय
प्रगति केशरी
विपक्ष
तृतीय06
राजकीय बालिका इ०का० चोलापुर वाराणसी (ग्रामीण)
जान्हवी यादव
पक्ष
प्रथम
तुलसी यादव
विपक्ष
प्रथम
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ० विजय भारतीय सिंह, साज-सज्जा, वंदना, मंगलाचरण एवं रंगोली, पत्रजात लेखन का कार्य जया सिंह, नीलिमा श्रीवास्तव, निवेदिता सिंह, इशिका पाल, प्रतीक्षा चौरसिया एवं सुश्री श्वेता अग्रवाल आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं के सहयोग से सम्पन्न किया गया।
