लोहता– लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा लोहता क्षेत्र में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है यह व्रत बहुत ही कठिन चार दिन की मानी जाती है।
माताएं अपने बच्चों के लिए अपने परिवार के लिए यह व्रत रखती हैं माताएं बहने अपने घरों से सूप डलीया दिया सजाकर घाटों की तरफ पैदल जाते दिखाई और घाटों पर काफी संख्या में बेटी बनाकर पूजा की ।
लोहता क्षेत्र के वरुणा नदी किनारे भरथरा छितौनी कोटवां हैबतपुर कोरऊत रामसिंहपुर लोहता भट्टी तालाब पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ छठ पूजा मनाया गया।
जिसमें काफी संख्या में माताएं बहने बच्चे दिखे सुरक्षा के दृष्टिगत थाना अध्यक्ष राजबहादुर मौर्य और अन्य पुलिसकर्मी जगह-जगह मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
