
चकिया नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर पांच स्थित मां काली मंदिर परिसर स्थित पोखरे का बुधवार को चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने छठ घाटों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित सफाई नायक को घाटों की साफ-सफाई के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और पूरे घाट की समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए।

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया यह लोक आस्था का महान पर्व है, जिसमें सूर्य उपासना के माध्यम से समाज एकता, स्वच्छता और संस्कारों का संदेश देता है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा घाटों की विशेष साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
इस निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु, सभासद रवि गुप्ता ,कमलेश यादव , शुभम मोदनवाल सहित नगर पंचायत कर्मी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल
