मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनें इस समय दो बातों का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं — खाते में आने वाले 1500 रुपये और भाई दूज का 250 रुपये का शगुन।
इस महीने उनके खाते में 1250 रुपये की राशि तो आ चुकी है, लेकिन बाकी 250 रुपये अब तक नहीं मिले हैं।
भाई दूज पर मिलेगा 250 रुपये का शगुन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में ऐलान किया कि भाई दूज (23 अक्टूबर) के दिन प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं को 250 रुपये का शगुन दिया जाएगा।
यानी इस बार भाई दूज पर महिलाओं के खाते में अतिरिक्त 250 रुपये आने की पूरी संभावना है।
हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
गौरतलब है कि रक्षाबंधन के मौके पर भी महिलाओं के खातों में 250 रुपये अतिरिक्त भेजे गए थे, उस समय उन्हें एक साथ 1500 रुपये मिले थे।
इस बार यह राशि दो किस्तों में दी जा रही है।
नवंबर से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि नवंबर 2025 से लाड़ली बहनों के खाते में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जाएंगे।
इस बीच सरकार पात्रता की समीक्षा प्रक्रिया भी चला रही है — जिन महिलाओं की पात्रता की शर्तें पूरी नहीं होतीं, उनके नाम योजना से हटाए जा रहे हैं।
👉 यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई है, तो जल्द करें।
आप यह कार्य समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
आगे चलकर 3000 रुपये महीना मिलेगा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी घोषणा की है कि लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।
- भाई दूज 2025 से → ₹1500 प्रति माह
- साल 2026 में → ₹2000 प्रति माह
- साल 2027 में → ₹2500 प्रति माह
- साल 2028 तक → ₹3000 प्रति माह
यानी आने वाले वर्षों में लाड़ली बहनों की आर्थिक मदद दोगुनी हो जाएगी।
