चन्दौली – चकिया चन्दौली नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर एक इंदिरानगर में आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है शनिवार को चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने सभासद बादल सोनकर के साथ निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया।
चेयरमैन ने बताया कि मुख्य मार्ग से जिला संयुक्त चिकित्सालय, इंटर कॉलेज तक जोड़ने वाला एवं चकिया का बाईपास कहां जाने वाला सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में थी नगर में लगातार जाम की स्थिति बनने एवं नगर वासियों को हो रही समस्याओं को देखते हुए अब इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ है ठेकेदार ने सड़क की ढलाई का काम शुरू कर दिया है बताया कि सड़क निर्माण होने से नगरवासियों सहित इमरजेंसी वाहनों को आवागमन करने में काफी सुगमता प्राप्त होगी।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने इंजीनियर और ठेकेदार से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा नेता शुभम मोदनवाल ,राजकुमार सोनकर, शैलेश सिंह सहित वार्ड वासियों ने चेयरमैन का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल
