बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण लबालब भर गया था पोखरा
चकिया चंदौली – डाला छठ पूजा महापर्व को देखते हुए जय मां काली सेवा समिति सहदुल्लापुर अध्यक्ष गुरुदेव चौहान, व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने समिति के पदाधिकारी के साथ तालाब में आ रहे अनावश्यक पानी को नहरों में ही रोक कर इंजन लगाकर जल निकासी का कार्य शुरू करवाया।

समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बरसात के कारण तालाब की सीढ़ियां पानी से डूब चुकी है व्रती महिलाओं को होने वाली असुविधा को देखते हुए तालाब सीढ़ियों को खाली किया जा रहा है जिससे महिलाएं आसानी से सीढ़ियों पर खड़ी होकर पूजा कर सकें।

इस दौरान समिति के पदाधिकारी लोहा चौहान, बाबू चौहान, संजय चौहान, शुभम मोदनवाल, गोविंद,अजवंत चौहान, किशन चौहान,आशु वर्मा, शिवाजी यादव, बिजली चौहान, विजय यादव, अनिल यादव , रवि चौहान मौजूद रहे।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल
