
चन्दौली – मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत दिनाँक 16.10.2025 को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी की उपस्थिति में सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल की छात्राओं को सम्मानित व जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की 11 छात्राओं (जो सीबीएससी नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में ब्रोंज मेडल हासिल करने वाली) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत छात्राओं को पावरप्वाइंट व लघु फिल्म के माध्यम से जागरूक किया गया।
महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओ/बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स की कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें सेल्फ डिफेंस सिखाया गया। साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरुक किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने स्कूली बच्चों से बातचीत कर उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन देने के लिए सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव और नशे से दूर रहने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने, यातायात नियमों का पालन करने और सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी, साथ ही यह भी बताया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है और उन्हें सहयोग देना है। प्रमुख निर्देश
पढ़ाई पर ध्यान दें – बच्चों को अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
साइबर क्राइम से बचाव – उन्हें ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसे खतरों से बचने की सलाह दी गई। इसके लिए सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी से उपयोग करने पर जोर दिया गया।
सड़क सुरक्षा- बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और यातायात के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा गया, विशेषकर जब वे सड़क पार कर रहे हों या वाहन चला रहे हों।
नशे से दूरी– पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य और भविष्य के लिए हानिकारक है।
पुलिस को सहयोगी मानें- बच्चों को यह समझाया गया कि पुलिस उनके लिए सहयोगी है और वे किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। यह पुलिस और बच्चों के बीच एक सकारात्मक संबंध बनाने का प्रयास है।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा द्वारा छात्राओं को बताया गया कि सभी थानों में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु एक मिशन शक्ति केन्द्र बनाया गया है, जहाँ पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण किया जाता है। जनपदीय/स्थानीय एंटी रोमियो स्क्वायड” टीम के बारे में अवगत कराया गया तथा बताया गया कि सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थान के आसपास व ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओ एवं बालिकाओ का अधिकतर आवागमन होता है उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदो/मनचलो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए कॉपवॉच एप्प में शोहदों/मनचलों का विवरण (नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि) दर्ज कर दिया जाता है। जिससे कि दुबारा अपनी आदतों में सुधार ना करने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा सकें।
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को पैंपलेट्स वितरण करवाते हुए उन्हें बताया गया कि“ अपने आत्मसम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता न करनें, उनके अधिकारों के विषय में एवं उनके सहयोग हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी । सुविधा हेतु पैंफ्लेट्स वितरण कर दी गयी गुड टच-बैड टच का जानकारी, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और बच्चियों को सरकारी योजनाओं और आपातकालीन नंम्बरों ( जैसे वीमेन पावर लाइन – 1090, महिला हेल्पलाइन – 181, पुलिस आपात सेवा – 112, सीएम हेल्पलाइन – 1076, स्वास्थ्य सेवा – 102, एम्बुलेंस – 108, साइबर हेल्पलाइन – 1930 ) अवगत कराते हुए तत्काल सहायता के विषय में बताया गया। सोशल मीडिया को सावधानी पूर्वक प्रयोग करने के लिये भी सुझाव दिया गया, किसी भी समय यदि शोहदों/मनचलों द्वारा परेशान किया जाता है तो तत्काल डायल 112 अथवा मिशन शक्ति टीम से शिकायत करें या सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करें तत्काल संज्ञान लेकर गुप्त रूप से कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
