रोहनिया – दीपावली त्यौहार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा जिलाधिकारी के आदेश एवं सहायक आयुक्त खाद्य कौशलेंद्र शर्मा के निर्देश के क्रम में जांच के दौरान चकअटरूआ कछवा रोड स्थित राधेश्याम पवन कुमार के फर्म से गुणवत्ता पर संदेह के आधार पर राइस ब्रान तेल का नमूना लिया गया और 90 टीन तेल रुपया 225000 को जब्त किया गया।

परमंदापुर से श्याम बहादुर यादव के प्रतिष्ठान से लगभग 198 किलोग्राम अनुमानित रुपया 60000 अस्वास्थ्यकर दशा में पाए जाने पर नमूना लेते हुए विनष्ट कराया गया। काशीपुर में अशोक पटेल की मिठाई की दुकान से विक्रय हेतु भंडारित बेसन लड्डू की गुणवत्ता पर संदेह पर नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया गया।
मिर्जामुराद बाजार में बबलू की प्रतिष्ठान से अस्वस्थकर दशा में विक्रय हेतु भंडारित पेठा मात्रा 60 किलोग्राम अनुमानित मूल्य 8400 को मौके पर विनष्ट कराया गया । जनसा स्थित मौर्य स्वीट हाउस को साफ -सफाई में कमी पाए जाने पर नोटिस निर्गत किया गया।
खाद्य विभाग के टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज यादव, संतोष, उपस्थित रहे।
समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य लाइसेंस प्राप्त करने के साथ गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों के विक्रय का निर्देश दिया गया।
