बिहार गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वह 18 अक्तूबर तक बिहार में रहेंगे। वह एनडीए के घटक दलों के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। सीट शेयरिंग के बाद नाराज हुए घटक दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे।
सभी दलों के बीच समन्वय ठीक रहे, इस पर भी बात करेंगे। हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान को पहले ही मना चुके हैं। सूत्र बता रहे हैं कि वह सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे।
