चन्दौली– पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हें द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह मय हमराह व एस0ओ0जी0 प्रभारी आशीष मिश्रा को बिहार मद्य निषेध इकाई बिहार से सूचना मिली कि पंजाब राज्य से अवैध शराब लेकर हाईवे से मिनी ट्रक आ रही है जो टेंगरा मोड से मिर्जापुर की तरफ से होते हुए बिहार जायेगी उक्त ट्रक के बेसमेंट में छिपाकर अंग्रेजी शराब लेकर आ रही है।
प्राप्त सूचना के आधार पर एसओजी पुलिस टीम व थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 13.10.2025 को समय 22.50 बजे ग्राम मिल्कीपुर हाइवे के पास से एक ट्रक UP53GT2368 से 23 पेटी इंपीरियल ब्लू प्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML, 77 पेटी इंपीरियल ब्लू प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ML कुल मात्रा 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. सतपाल पुत्र जसवंत निवासी भंवर कुआं थाना भवर कुआं जनपद इंदौर राज्य मध्य प्रदेश उम्र करीब 34 वर्ष,
2. गुलज़ार पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम मल्लू पुर थाना बादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0-510/2025 धारा 60/63 आबकारी अधि0, 109(1) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.सतपाल पुत्र जसवंत निवासी भंवर कुआं थाना भवर कुआं जनपद इंदौर राज्य मध्य प्रदेश उम्र करीब 34 वर्ष
2.गुलज़ार पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम मल्लू पुर थाना बादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास सतपाल सिंह- 1.मु0अ0स0 510/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 109(1) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
आपराधिक इतिहास गुलजार खान- 1.मु0अ0स0 510/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 109(1) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.मु0अ0स0 05/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 318(4)/319/338/339/340 BNS थाना बबुरी जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी–
एक मिनी ट्रक UP53GT236823 पेटी इंपीरियल ब्लू प्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML, 77 पेटी इंपीरियल ब्लू प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ML,कुल मात्रा 900 लीटर अवैध शराबबरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 9.00 लाख रूपये।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.एस0ओ0जी0 प्रभारी आशीष मिश्रा मय हमराह जनपद चन्दौली ।
3.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5.उ0नि0 मनोज तिवारी चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
6.उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
7.हे0का0 अतुल सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
8.हे0का0 भूपेश कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
9.हे0का0 गौरव सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
रिपोर्ट – चंचल सिंह
