चन्दौली – पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित/वारण्टीयों की गिरफ्तारी के हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना धानापुर के नेतृत्व में थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.10.2025 को माननीय न्यायालय से जारी वारण्ट से सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद सं. 696/2021 व धारा 128 सीआरपीसी के अभियुक्त भोला नाथ पुत्र स्व0 शिवमूरत निवासी ग्राम अमरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली को गंगा पुल बलुआ से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी-
1. भोला नाथ पुत्र स्व0 शिवमूरत निवासी ग्राम अमरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली
सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद सं. 696/2021 व धारा 128 CrPC
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेनप्रभारी निरीक्षक थाना धानापुर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अभिराज सरोज चौकी प्रभारी भदाहूं थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3.हे0का0 चन्दन सिंह थाना धानापुर जनपद चन्दौली
रिपोर्ट – चंचल सिंह
