
दिनांक 12/ 10/2025 को भारतीय किसान यूनियन जनपद चंदौली के निवासी वाराणसी मंडल के मंडल प्रवक्ता श्रीमणि देव चतुर्वेदी जिन्होंने दिल्ली किसान आंदोलन में 13 महीने गाजीपुर बॉर्डर की रखवाली कर किसानों को सुरक्षित रखने का काम किया था, ग्राम डोमरी( पड़ाव ) में भी कुछ दिनों पहले नगर निगम द्वारा किसानों की जबरदस्ती जमीन को कब्जा करने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया जिस पर किसानों ने अपनी खेती भी की जिसमें मणि देव चतुर्वेदी जी लगातार किसानों के साथ डटे रहे,।
एक दिन पूर्व सतुवा बाबा और ग्रामीणों के बीच हुए आपसी तनाव को दूर करने के लिए किसानों के साथ आश्रम पहुंचे चतुर्वेदी जी को बाबा ने किसानों के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए रसूख के बल पर पुलिस बुलाकर गिरफ्तार कर चालान करवा दिया, किसानों के दबाव में आज सायं चौकाघाट जेल से छूटने पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया,

प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद तिवारी वाराणसी, जिला अध्यक्ष मिर्जापुर कंचन सिंह फौजी , जिला अध्यक्ष वाराणसी कमलेश राजभर जिला अध्यक्ष चंदौली सतीश सिंह चौहान ,जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, किस्मत कुशवाहा, बिंदालाल पटेल ,चंद्रशेखर, लालचंद पटेल ,नागेंद्र पटेल, अरविंद साहनी, रामनरेश बच्चे लाल राजभर, दीपक पटेल, मंजे लाल, राजेश पटेल ,विक्रम पटेल , जयंत पटेल ,उर्मिला देवी, लालमणि देवी ,मालती देवी, व अन्य लोगों का सहयोग रहा,
भारतीय किसान यूनियन ऐसे कूट रचित चाल से डरने वाली नहीं है और इस कृत का घोर निंदा करते हुए डोमरी में आंदोलन को और तेज करेंगी ।
रिपोर्ट – आनंद यादव
