भदोही– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भदोही और गाजीपुर आएंगे। भदोही में वह 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद गाजीपुर में जाएंगे। वहां प्रबुद्धजनों के साथ संवाद सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सीएम हेलीकाप्टर से सुबह 10:20 बजे भदोही के भिखारीपुर हेलीपैड पहुचेंगे। 10.30 बजे 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ करेंगे।
भदोही से वह दोपहर 12.10 बजे पर गाजीपुर के सिद्धपीठ हथियाराम मठ जाएंगे। हथियाराम मठ में ही वह प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद भुड़कुड़ा कॉलेज में महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
