सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया अपना स्पोर्ट्स ब्रांड
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को अपने स्पोर्ट्स एथलेटिक्स ब्रांड ‘टेन एक्स यू’ को लॉन्च किया। इस ब्रांड को तैयार करने में लगभग 18 महीने का समय लगा। सचिन तेंदुलकर ने बताया कि इस ब्रांड की शुरुआत का आइडिया उन्हें 2000 में पैर में लगी चोट से आया था।
चोट से बिजनेस का आइडिया–
सचिन तेंदुलकर ने कहा, “मैंने अपने करियर में जो कमी महसूस की, उसे हमने इस ब्रांड में पूरा करने की कोशिश की है। क्रिकेट शूज के साथ-साथ कई ऐसे प्रोडक्ट्स बनाए हैं, जो आम लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।” वह इस ब्रांड के को-फाउंडर और ‘चीफ इंस्पिरेशन ऑफिसर’ भी हैं।
ब्रांड की विशेषताएं-
सस्ती और स्थानीय उत्पादों की पेशकश
भारत के बढ़ते खेल माल बाजार और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने वाली नीतियों के अनुरूप
स्पोर्ट्स शूज, टी-शर्ट्स और अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री
लॉन्च इवेंट में मौजूद थे परिवार और दोस्त-
लॉन्च इवेंट में सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे और BCCI के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर भी मौजूद रहें।
