डीडीयू नगर शहर कांग्रेस कमेटी की पूर्व निर्धारित मासिक बैठक आज कैलाशपुरी स्थित पार्टी कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मंडल/वार्ड/बूथ कमेटियों की समीक्षा की गई। स्नातक एम एल सी चुनाव के मद्देनजर नए लोगों को जोड़ने के लिए फॉर्म भरकर नए मतदाता बनाने पर चर्चा की गई। जनसमस्याओं के बाबत आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि मुगलसराय कांग्रेस का संगठन प्रत्येक वार्डो में काफी मजबूती और सक्रियता से कार्य कर रहा है। पिछले महीने क्षत्रिगस्त जायसवाल स्कूल रोड को बनाने की मांग को लेकर सड़क पर धान रोपा गया।
कांग्रेस के आंदोलन, समाचार पत्रों की अच्छी कवरेज का असर रहा की उस सड़क को बनाने की शुरुआत हो चुकी है।श्री गुप्ता ने कहा की जल्द ही कई जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस जल्द ही आंदोलन करेगी। बूथ स्तर पर संगठन का कार्य निरंतर जारी है। जोनल बैठक के बाद वार्ड स्तर पर बैठक की जाएगी। जिसमें वार्डो की जनसमस्याओं को चिन्हित किया जाएगा।
बैठक में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, विजय गुप्ता अंतिश पटेल, राकेश सिंह,राजकुमार अरोड़ा, भीम सिंह, अनवर सादात फैयाज अहमद, राजीव सिंह, संजय जायसवाल, हमीर शाह जायसवाल,मुन्नी सिंह, मोहम्मद इमरान, तुलसा सिंह, दिलीप पाल, कन्हैया मोदनवाल, रमेश पांडेय, राजीव सिंह, देवेश सिंह, किशोरी लाल शर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन वरिष्ठ नेता शाहिद तौसीफ व धन्यवाद ज्ञापन अजीत गिरी ने किया।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
