
वाराणसी – भारतीय जनता पार्टी रामनगर द्वारा रामनगर मनसा देवी के प्रांगण में श्री आचार्य जी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद लक्ष्मण आचार्य के चित्र पर तिलक-अक्षत लगाकर लड्डू से मुंह मीठा कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री दिलीप पटेल ने कहा, “आचार्य जी का जीवन गरीब, शोषित, वंचित और दलित समाज के लिए एक मिसाल बन गया है। उनकी लगन और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है।
मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा, “श्री आचार्य जी रामनगर ही नहीं, आज संपूर्ण विश्व में विख्यात हो चुके हैं। महामहिम लक्ष्मण आचार्य जी का जीवन बेहद साधारण और सरल है। उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा और लगन से इतनी ऊंचाई तय की है, और श्री लक्ष्मण आचार्य समाज के लिए एक मिसाल बन गए हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने कहा, “आज लक्ष्मण आचार्य जी संपूर्ण जनमानस के प्रेरणा स्रोत हैं। उनका जीवन और कार्य हमें सदा प्रेरित करता रहेगा।
कार्यक्रम में अतिथि नागेंद्र रघुवंशी, आशा गुप्ता, मधुकर पांडे, सुरेश सिंह, संतोष द्विवेदी रहे। सभी ने महामहिम लक्ष्मण आचार्य जी के जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
इस दौरान कार्यक्रम में दिलीप पटेल, प्रीती सिंह,दीनानाथ भास्कर, नागेंद्र रघुवंशी,सुरेश सिंह, आशा गुप्ता, संतोष द्विवेदी, अशोक जायसवाल, अनुपम गुप्ता, अमूल सिन्हा,जितेंद्र पांडेय, अजय प्रताप,मोनिका यादव, मनोज यादव, रितेश पाल रितेश राय गौरव गुप्ता, अनिरुद कनौजिया,कंचन निषाद, राजकुमार सिंह,जय सिंह चौहान, लव कुमार, अंकित राय, विनोद पटेल, आदि उपस्थित रहे।
