वाराणसी – दिनांक 02/10/2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री प० लाल बहादुर शास्त्री की 121 वी जयंती के अवसर पर 36 वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी के वाहिनी क्वार्टर गार्ड पर सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (IPS) की उपस्थिति में इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम सेनानायक, उपसेनानायक एवं सहायक सेनानायक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी / पंडित लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। गार्द द्वारा राष्ट्रीय सैल्यूट(सलामी)प्रस्तुत एवं बैंड द्वारा राष्ट्रगान ध्वनि का वादन किया गया समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

सेनानायक द्वारा क्रमशः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं प0 लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा अपनाए गए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई गई एवं गांधी जी द्वारा दिए स्वछता पर कुछ अनमोल विचारों को बताया गया।
1. यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता।
2. अपने अंदर की स्वच्छता पहली चीज है जिसे पढ़ाया जाना चाहिए।
3. स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो की वह आप की आदत बन जाए।
सेनानायक द्वारा वाहिनी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किए गए तथा वाहिनी में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया।


इस अवसर पर प्रमोद कुमार यादव उपसेनानायक, राजेश कुमार सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव- शिविरपाल, सुरेंद्र कुमार सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण , ऑफिस स्टाफ एवं रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे।
