गोरखपुर में छेड़छाड़ मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। युवकों पुलिस टीम की गाड़ी पर पत्थर फेंके। इसमें एक दरोगा का सिर फट गया, जबकि दूसरे की गर्दन में चोट आई। वर्दी भी फट गई।
पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। चौरी-चौरा सीओ अनुराग सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूरा मामला रविवार दोपहर का है। पुलिस से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
