
चंदौली – चकिया चंदौली नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 6 स्थित एक निजि लॉन में रविवार को नगर की मातृशक्तियों द्वारा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में युगल जोड़ों और एकल महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल,मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, समाजसेवी कैलाश जायसवाल ने संयुक्त रूप से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना, एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

भक्ति गीतों के साथ गरबा-डांडिया की शुरुआत हुई, जिसमें स्थानीय बच्चियों, महिलाओं एवं युवाओं ने भक्ति संगीत पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।डांडिया की हर प्रस्तुति में भक्ति और उमंग की झलक दिखाई दी। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु परिसर में उपस्थित होकर इस गरबा डांडिया महोत्सव का आनंद लेते रहे।
उत्सव के दौरान विभिन्न खेल भी आयोजित किए गए और विजयी जोड़ों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम आयोजक आरती जायसवाल ,ज्योति गुप्ता ,सोनाली जायसवाल, श्वेता गुप्ता,अनुराग जायसवाल, समाजसेवी शुभम मोदनवाल ,मनीष जायसवाल ,ईशान गुप्ता, प्रियांशु जायसवाल, मनोज चौरसिया ,विष्णु जायसवाल, अंकित गुप्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल
