वाराणसी – महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दो चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया के बाद भी सभी सीटें नहीं भर सकी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब खाली सीटों को भरने के लिए 28 सितंबर को पूल काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया है।
विश्वविद्यालय में अगस्त के दूसरे सप्ताह से काउंसिलिंग की शुरुआत हुई थी। दो बार तिथि बढ़ाने के बावजूद पूरी सीटें नहीं भर पाईं। संकाय व विभागवार तैयार सूची के अनुसार बीकॉम, बीएससी बायोलॉजी, बीएफए, बीबीए और बीसीए कोर्स में 300 से अधिक सीटें रिक्त हैं।
प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. बंशीधर पांडेय ने बताया कि पूल काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
