
बांदा
पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है बता दें कि पीड़तगण ग्राम पुनाहुर भुजबल का पुरवा तहसील अतर्रा जिला बांदा के है।
पीड़ित ग्रामीणों का सार्वजनिक रास्ता गाटा संख्या 2257 है जिसमें काफी अरसे से अतिक्रमण किया गया था जिसमें उपजिलाधिकारी अतर्रा द्वारा धारा 133 के तहत दि0 6-6-1990 को आदेश पारित किया गया था, तब उसमें खड़ंजा व नाली बन चुकी थी इसके बाद बाद खड़ंजा व नाली गांव के महेंद्र कुमार पुत्र बैजनाथ , सुखनंदन पुत्र बांके द्वारा व लेखराम पत्र बांके , भगवानदीन पुत्र बांके द्वारा उक्त खड़ंजा उखाड़कर फेंक दिया गया है।
उक्त रास्ते को अपने कब्जे में कर लिया गया है।
जिस कारण से वहां से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गलत रूप से नाप की गई।समस्या हमारी जस की तस बनी हुई है।घूर गढ्ढे फेंककर जमीन को जोते हुए हैं। यह लोग भू-माफिया व दबंग क़िस्म के व्यक्ति हैं हर जगह अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किये हुए हैं।

हमारी मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर मौके पर निरीक्षण करके हमारे रास्ते से अवैध कब्जा व अतिक्रमण किया हो लोगों से अतिक्रमण हटाया जाए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कहा है कि जल्दी से जल्दी इस पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान करवायेंगे।
