रोहनिया – सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान व बचपन डे केयर सेंटर खुशीपुर में जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी की उपस्थिति में दिव्यांग जनों हेतु आयोजित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक
डॉक्टर सुनील पटेल तथा उपनिदेशक मंडलीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सत्येंद्र कुमार एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामप्रकाश सिंह, सीआरसी निदेशक आशीष कुमार झा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने 325 दिव्यांग जन लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल,आई डी किट ,स्मार्ट केन,हियरिंग एड,ब्रेलकीट आदि सहायक उपकरण वितरण किया।
इसके साथ-साथ 20 लाभार्थियों को शादी विवाह, दिव्यांग पेंशन, दुकान संचालन योजना का स्वीकृति पत्र वितरण किया।
रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने प्रभारी एवं समन्यवक रमेश सिंह की सराहना करते हुए उनको उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिया तथा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु दिए जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि दिव्यांग जनो की सेवा भगवान की पूजा से बढ़कर है।
सभी अतिथियों का स्वागत समन्यवक व प्रभारी रमेश सिंह ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सौरभ सिंह ने की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह ,जिला महासचिव राजकुमार वर्मा ,जिला महासचिव श्यामबली पटेल, अजय कुमार सिंह, माधुरी सिंह, प्रदीप यादव, रंजना सिंह, कमलेश कुमार, आलोक त्रिपाठी,सोनी झा,बिंदु यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
