
वाराणसी – दिनांक 26.09.2025 दिन शुक्रवार संध्याकालीन को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी अनुभाग वाराणसी, मनोज कुमार सोनकर (आईपीएस) की उपस्थिति में सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय(IPS) के निर्देशन में वाहिनी परिसर में एंटी-रायट ड्रिल (बलवा ड्रिल) सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया।

ड्रिल का उद्देश्य बल के जवानों की रणनीतिक एवं सामूहिक क्रियात्मक दक्षता को सुदृढ़ करना था, जिसे प्रशिक्षण के माध्यम से प्रभावी ढंग से संपादित किया गया जिसकी महोदय द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा किया गया।

उक्त एंटी-रायट ड्रिल डेमो पीसी अंकित सिंह व वाहिनी में उपस्थित जवानों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार यादव उपसेनानायक , कैलाश नाथ यादव शिविरपाल,सुरेंद्र कुमार सुबेदार मेजर पुलिस लाइन से आए आरआई तथा वाराणसी अनुभाग में आने वाले सभी पीएसी के सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं रिक्रूट आरक्षी ना0पु0 उपस्थित रहे ।
