वाराणसी – डीसीपी क्राइम सरवणन टी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी और एसओजी 2 के जवानों ने रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के पास से इंडियन आयल के टैंकर से सील तोड़कर तेल चोरी के धंधे में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये लोगो मे दोनो टैंकर के चालक भी शामिल है।
मौके पर इंडियन आयल के अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी भी पहुंचे सूत्रों के अनुसार रामनगर के तेल कटिंग का खेल काफी समय से चोरी छिपे चल रहा था और एसओजी 2 ने इसका भांडाफोड कर दिया डीसीपी क्राइम सरवणन टी के अनुसार रामनगर में अन्य जगहों पर भी तेल कटिंग किये जाने की सूचना मिली हैं उन सूचनाओं की भी जांच की जा रही है।
