
वाराणसी – दिनांक 25.09.2025 को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में वाहन और सार्वजनिक स्थानों पर जाति का प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है; इस दिशा में चालान, वाहन से जातिगत शब्द हटवाना तथा थानों के बोर्ड, एफआईआर, बरामदगी पंचनामा, गिरफ्तारी व तलाशी मेमो में जाति का उल्लेख न करने के निर्देश जारी किये गये।

इसी क्रम में भ्रमण के दौरान 01 दर्जन वाहनों से जातिगत शब्द हटवाए गए। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चल रहे “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के अंतर्गत शिवदासपुर स्थित डिवाइनसैनिक स्कूल का निरीक्षण कर सीसीटीवी, हेल्पलाइन बोर्ड और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
स्थानीय लोगों से मनचलों एवं शोहदों की जानकारी प्राप्त कर ‘ऑपरेशन मनचला’ के तहत कार्रवाई हेतु निर्देश दिये गये।

इसके अलावा सामनेघाट, फुलवरिया, बौलिया, रथयात्रा, मालवीय चौराहा आदि स्थानों पर वाहन चेकिंग, यातायात नियमों का पालन, वन-वे डायवर्जन, सड़क मरम्मत, अतिक्रमण हटाना और ऑटो लेन व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने हेतु व्यापक निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश दिये गये, जिससे जनसुरक्षा, सुगम यातायात और सामाजिक सौहार्द सुनिश्चित किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार सहित सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
