मीरजापुर – अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन मीरजापुर ने 25 सितम्बर को विंध्याचल स्थित एक होटल के सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस भव्यता से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र का माल्यार्पण कर उन्हें बाबा विश्वनाथ का फोटो दिया ,भारी संख्या में उपस्थित फार्मासिस्टों को संबोधित करते हुए नगर विधायक ने कहा कि चिकित्सक के पर्चे को पढ़ कर उसकी दवा देने का कार्य केवल फार्मासिस्ट ही कर सकता है उन्होंने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर दवा के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे पूर्वज औषधि गुण के बारे में अच्छे से जानते थे इसलिए औषधीय गुणों वाले पौधे तुलसी, नीम, बेल, गुड़हल, गेंदा को पूजा से जोड़ दिए।
जिससे हमें उसके लाभ मिल रहे है , जीएसटी दर को कम करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई दिया और कहा कि इससे मध्यमवर्ग को विशेष लाभ मिलेगा ,अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था का रीढ़ होता है इसके द्वारा अच्छी और सही चिकित्सा सभी लोगों तक पहुंचती है ,मंडल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने पीपीआर एक्ट को जल्द लागू करने की बात कही ,जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला ने जिले के कोने – कोने से आए फार्मासिस्ट बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी एकजुटता से हर समस्या का हल निकलेगा।
जिला उपाध्यक्ष विनय गुप्ता,प्रदीप साहनी ,सुदीप मिश्र ने लोगो को स्वस्थ रखने में फार्मासिस्ट की भूमिका पर चर्चा की।
जिला पदाधिकारी दिन दयाल ,अमरेश बिंद,उमेश बिंद,दिलीप गुप्ता,मनोज कौशल, अंकित दुबे ने एक दूसरे को बधाई देते हुए कहा कि मरीजों को सही दवा और मात्रा केवल फार्मासिस्ट ही दे सकता है ,नगर पदाधिकारी धीरज गुप्ता व रवि गुप्ता ,विजय जायसवाल, राकेश अग्रहरि,अनूप अग्रहरी ने कहा कि जहां दवा वहां फार्मासिस्ट होना चाहिए , सहित जिले के फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
वरिष्ठ सदस्य संजीव दुबे ने कहा कि दवा ब्यापार में नकली दवा की पहचान फार्मासिस्ट को होती है इसलिए लोगों को उसी मेडिकल से दवा खरीदनी चाहिए जिस पर फार्मासिस्ट बैठता हो , जिला महासचिव शिपेंद्र सिंह ने शक्तेशगढ़ से आए राजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह, जिगना से आए अनिल कुमार बिंद ,हेमंत बिंद का स्वागत किया।
कार्यक्रम में छानबे ब्लाक अध्यक्ष उमाशंकर बिंद,कोन ब्लाक अध्यक्ष कमलेश गुप्ता अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर प्रमुख रूप से उमेश दुबे, धर्मेंद्र गुप्ता,दिव्यांशु विश्वाश, दिना नाथ बिंद, श्रीचंद बिंद,अनुराग विश्वकर्मा ,बालेंद्र पाल, रविशंकर पाल ,प्रीतम बिंद, अनिल बिंद, विनोद बिंद,देवेंद्र सिंह, सियाराम, धर्मा सहित भारी संख्या में फार्मासिस्ट बंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आनंद यादव
