
वाराणसी
मड़ौली एलुमनाई एसोसिएशन की 16वी वार्षिक आम सभा का आयोजन चौकाघाट स्थित हेरिटेज पैलेस में हुआ । मंचापूर्ति के पश्चात् सभी विशिष्ट जनो, पूर्वाध्यक्षों एवं संस्था के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष वरुण मूंदड़ा ने सभा प्रारम्भकी एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया।
सचिव अपूर्व मित्तल ने सचिव प्रतिवेदन में वर्ष भर के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं एक वीडियो के माध्यम से वर्ष भर के कार्य कलापों की झलकियां दिखाई जिसे ने करतल ध्वनि से बहुत सराहा। कोषाध्यक्ष शाश्वत खेमका ने वर्ष भर के कार्यक्रमों के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष वरुण मूंदड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा की पूरे वर्ष भर संस्था के सभी पदाधिकारियों, बोर्ड मेंबर्स एवं सदस्यों ने संथा के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और योग दिवस, कांवरिया सेवा शिविर
मोक्ष वाहिनी का लोकार्पण तथा एलुमनाई मीट जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में सहभागिता की है। इसके पस्चता चुनाव की प्रक्रिया के लिए संस्था पूर्वाध्यक्ष गण गुंजन चांडक एवं आयुष खत्री को स्वागत करके मंचासीन किया गया।
चुनाव अधिकारी द्वय ने बधाई के साथ नयी टीम की घोषणा की जिसमे अमित लखमानी अध्यक्ष पुनीत कपूर उपाध्यक्ष, वैभव अग्रवाल सचिव अमित मोदी कोषाध्यक्ष एवं दर्शन शास्त्री सह सचिव चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित लखमानी ने अपने उद्बोधन में कहा की संस्था से जो प्रेम, सम्मान और विश्वास मिला है उसको कई गुना बढाकर संस्था हित में वापस करने का प्रयास करूँगा।
