वाराणसी –
रामनगर थाने में दुर्गा पूजा समिति के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिसमें शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की पहल की बैठक में रामनगर प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह, कस्बा इंचार्ज जयप्रकाश सिंह और भीटी चौकी इंचार्ज आदित्य राय ने रामनगर दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों के साथ विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा और किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन से संपर्क करने की अपील की।

बैठक में दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों ने भी अपने सुझाव और विचार रखे और पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, आयोजकों को भी सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में रामनगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे।
