दिनांकः08.09.2025 को “पीयूष मोर्डिया” अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा ‘आर0पी0सिंह’ पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर व ‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ पुलिस लाइन्स मीरजापुर में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं, बैरक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, मनोरंजन कक्ष एवं क्लासरूम का सूक्ष्म अवलोकन किया गया तथा आईटीसी (इनडोर ट्रेनिंग कोर्स) में चल रही प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, उपस्थिति एवं अन्य सुविधाओं का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा प्रशिक्षण में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं व्यवहारिक कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये तथा साथ ही फील्ड प्रैक्टिकल को अधिक प्रभावी एवं वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप बनाने हेतु सुझाव दिये गये ताकि प्रशिक्षु आरक्षीगण आगामी पुलिस सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

निरीक्षणोपरान्त पुलिस लाइन्स स्थित माँ विन्ध्यवासिनी सभागार कक्ष में रिक्रूट आरक्षियों एवं प्रशिक्षकों के साथ मीटिंग आयोजित की गई ।इस दौरान आरक्षियों को निष्ठापूर्वक, अनुशासित, टीमवर्क एवं सेवा भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया तथा निरंतर सीखने और खुद को बेहतर बनाने का संदेश दिया गया।
प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण पद्धति में नवाचार और व्यवहारिक अभ्यास बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण से सम्बन्धित जनपद स्तर पर की गयी सम्पूर्ण व्यवस्था की सराहना की गयी।
इस दौरान ओ0पी0सिंह पुलिस अधीक्षक आपरेशन, नितेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शिखा भारती क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स, विवेक जावला क्षेत्राधिकारी नगर, अमर बहादुर क्षेत्राधिकारी सदर, मन मोहन प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
रिपोर्ट – आनंद यादव
