शिवपुर क्षेत्र में विंध्याचल-शिवपुर ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे फाटक के बंद हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोग खासकर छात्र, बुज़ुर्ग और महिलाएं रेलवे ट्रैक पार करने में असहाय हो गए हैं। इसी समस्या को लेकर शिवपुर के पूर्व सभासद पति लालजी वर्मा ने पूर्व राज्य मंत्री डॉ. लालजी निर्मल से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की गई है ।
जिससे स्थानीय जनता को राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे फाटक स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे उन्हें स्कूल, बाज़ार और अस्पताल जाने में काफी दिक्कत हो रही है। अब प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।
रिपोर्ट – आनंद यादव
