वाराणसी – कैंट थाना क्षेत्र के मानसिक चिकित्सालय के पास मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों की पहचान सारनाथ के सलारपुर निवासी अजय गुप्ता और लोहता के हरपालपुरा कनई सराय निवासी शाहिद अंसारी उर्फ़ राजू उर्फ़ जावेद के रूप में हुई है।
मुठभेड़ में शाहिद अंसारी के दाहिने पैर में गोली लगने की सूचना है। वहीं बाइक सवार अजय गुप्ता को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से पकड़ लिया।
