वाराणसी आस्था और श्रद्धा का पर्व सोरहिया मेला का शुभारंभ रविवार(31अगस्त) से हो रहा है। लक्सा स्थित लक्ष्मी कुंड महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी गणेश उपाध्याय ने बताया मंदिर को झालर, बत्तीयो और फूल मालाओं से सजाया गया है। सुबह मां की आरती के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
पुजारी ने बताया सोरहिया मेला परंपरागत 16 दिन का होता है। लेकिन इस बार 15 दिन का ही होगा। विशेष रूप से माता महालक्ष्मी का 15 सितंबर को भव्य श्रृंगार किया जाएगा। उसी दिन मंदिर में भव्य भंडारा होगा।
इस अवसर पर भक्ति संगीत और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। मान्यता हैं की इस मेले में माता लक्ष्मी का दर्शन करने से भक्तों की सारी इच्छाएं पूर्ण होती है।
