वाराणसी – दिनांक 28.08.2025 को प्रातः 11:00 बजे पीएम श्री राजकीय क्वींस इण्टर कॉलेज, वाराणसी में मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी-2025 का आयोजन किया गया।
जिसका विषय “क्वांटम युग का आरम्भ : संभावनाएँ और चुनौतियों” (Quantum Age Begins: Potentials & Challenges) निर्धारित था। प्रतियोगिता में वाराणसी मण्डल के कक्षा-8 से 10 तक के 04 जनपदों से कुल-07 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में प्रो० अंचल श्रीवास्तव, का०हि०वि०वि० वासाणसी एवं असिटेंट प्रो० डॉ० भूपेन्द्र कुमार, का०हि०वि०वि० वारााणसी अन्य विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाचार्य तथा प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य, सुमीत कुमार श्रीवास्तव, निर्णायक मण्डल के सदस्य एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा संयुक्त रूप से भगवती सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
संगोष्ठी के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य, सुमीत कुमार श्रीवास्तव राजकीय क्वींस इण्टर कॉलेज, वाराणसी ने कहा- “क्वांटम युग का आरम्भ भविष्य के विकासात्मक रूप की झलक देता है। निश्चित ही इससे भविष्य में विकास के समावेशी प्रसार का मार्ग प्रशस्त होगा।

छात्रों को इस दिशा में और अधिक विचारशील एवं कल्पनाशील होने की आवश्यकता है। बच्चे तो स्वभाव से ही कल्पनाशील होते है, उनकी कल्पना शक्ति को उत्साह पूर्वक सही दिशा देते हुए ही शिक्षक उनका सही मार्गदर्शन कर सकते है।”प्रो० अंचल श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों के मध्य अपना वक्तव्य रखते हुए कहा “क्वांटम युग सीधे ही नहीं आया है, यह कमिक विकास है।
छात्र-छात्रा भी इसे कमिक प्रकिया से ही समझे तभी अपनी बात को सही तरीके से रख पायेंगे।”डॉ० भूपेन्द्र कुमार ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा- “कठिन विषय पर बोलने का साहस एक स्वागत योग्य बात है। आप सभी ने कठिन विषय पर अपनी बात रखने का प्रयास किया है।
जीत-हार महत्वपूर्ण नही होती है, विषय को ठीक से समझना और सामने रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है।कार्यकम के सफल संपादन में विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रतीक्षा चौरसिया, मिथिलेश कुमार पाण्डेय (स०अ०) एवं कार्यकम प्रभारी कुंज बिहारी मौर्य का सराहनीय योगदान रहा।
संचालन हिमांशु तिवारी द्वारा किया गया एवं संगोष्ठी के संयोजक, दिनेश सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, वाराणसी मण्डल, वाराणसी रहे।
