प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी थाना लालपुर पांडेयपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में अपने 8 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी का प्रार्थनापत्र दिया कि 25 अगस्त को उनका बेटा कही चला गया,अपने रिश्तेदारों व आस-पास ढूंढने पर पता नहीं चला,लालपुर पांडेयपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने इसकी सूचना तत्काल पांडेयपुर
उ०नि० प्रवीण सचान को दिया,सूचना मिलते ही उ०नि० प्रवीण सचान,उ० नि० करुणाशील,म०उ०नि० आकांक्षा मिश्रा,क्राइम टीम के हे०का०चंद्रसेन सिंह,का०अमरेश यादव टीम ने व्यक्ति के बेटे को लगभग 7 घंटे में सकुशल दशाश्वमेध घाट से बरामद कर उनके परिजन को सुपुर्द किया,परिजन खोए हुए बच्चे को पाकर वाराणसी पुलिस की तत्परता की भूरी भूरी प्रशंसा व धन्यवाद दिया।
