वाराणसी – वाराणसी के रामनगर में आयोजित होने वाली रामलीला का शुभारंभ जल्द ही होने वाला है। इससे पूर्व द्वितीय गणेश पूजन सम्पन्न हुआ, जिसमें भक्तों ने गणेश जी की पूजा-अर्चना की। अब कल से 10 दिनों तक चौक स्थित रामलीला पक्की पर लीला से पूर्व के 175 दोहे रामायण की चौपाइयों का गायन होगा।

रामलीला का आयोजन – अनंत चतुर्दशी, 06 सितंबर से रामलीला का आयोजन होगा, जिसमें भगवान राम की जीवन गाथा का मंचन किया जाएगा। रामलीला समिति द्वारा इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

रामलीला का महत्व – रामलीला न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन है, बल्कि यह हमें भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों से भी जोड़ता है। यह आयोजन हमें सिखाता है कि सत्य, न्याय और धर्म की जीत होती है।

रामनगर की रामलीला – रामनगर की रामलीला विश्व प्रसिद्ध है, जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है। यह रामलीला लगभग एक महीने तक चलती है और इसमें भगवान राम की पूरी कथा का मंचन होता है।
