
वाराणसी की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उद्भव फाउंडेशन ने ककरमत्ता स्थित प्रिंस डायमंड होटल में तीज महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेविका पूजा जायसवाल और विशिष्ट अतिथि रजनी आर्य, डॉ पूनम सिंह खरवार और पल्लवी वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ लाल हरी परिधानों से सजी-धजी कार्यकारी अध्यक्ष पायल सरल एवं संगीता भट्टाचार्य ने कजरी तीज प्रस्तुत कर किया।लकार्यक्रम में 60 से अधिक महिलाओं ने गायन के साथ नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति का प्रदर्शन किया।

जिसमें नीतूपांडे को तीज क्वीन से सम्मानित किया गया।
गायन में पूजा मिश्रा प्रतिमा संगीता भट्टाचार्यएवं नृत्य प्रतियोगिता में अंकित नीलिमा सरिता क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
संस्था की उपाध्यक्ष पुष्प कला झा ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं संस्था की महामंत्री पल्लवी वार्ष्णेय द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत संबोधन कर स्वागत किया प्रवीण मिश्रा, प्रवीन मिश्रा ,नवोदिता भट्टाचार्य, डॉ पूनम सिंह खरवार ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।

कार्यक्रम में कुमकुम पटेल, वर्षा द्विवेदी , अनुभा वार्ष्णेय, डॉक्टर लक्षिता वार्ष्णेय, कविता मिश्रा नीलिमा राकेश, सरिता अंकिता जायसवाल, शालिनी गुप्ता, प्रीति तिवारी आदि गणमान्य उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी
