रामनगर (वाराणसी)
यूनिक बनारस ब्यूटी सैलून पंचवटी रोड में तीन दिवसीय तीज उत्सव का शुभारंभ रविवार की शाम खुशनुमा माहौल में केक काटकर संपन्न हुआ।
महिलाओं ने एक दूसरे को गुझिया से मुंह मीठा कराकर हरतालिका तीज की शुभकामनाएं दीं तीज उत्सव के शुभारंभ के अवसर पर मेहंदी लगाने वाले आर्टिस्ट के द्वारा उनके मनपसंद डिजाइन की मेहंदी यूनिक बनारस ब्यूटी सैलून की तरफ से निशुल्क लगाया गया।
निदेशक करिश्मा तिवारी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि हरतालिका तीज के अवसर पर हमारे यहां आने वाले हर ग्राहकों के हाथों में उनकी मनपसंद डिजाइन की मेहंदी फ्री आफ कॉस्ट लगाई जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि आज के आधुनिक दौर में नई पीढ़ी में पश्चात संस्कृति में ढलने के साथ ही भारतीय परंपराओं और तीज त्यौहार के प्रति कम उत्साह देखने को मिलता है जो उचित नहीं है ।
भारतवर्ष में मनाए जाने वाले त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाने के लिए और उन्हें जागरूक करने के लिए हमारी संस्था द्वारा इस तरह के आयोजन आने वाले समय में भी अनवरत रूप से जारी रहेगा।
रिपोर्ट – संतोष अग्रहरि
