चंदौली – आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् कृष्ण मुरारी शर्मा पं.दी.द.उ.नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस
टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 22.08.2025 को समय करीब 00.25 बजे पचफेड़वाँ रिंग रोड से गाड़ियो को रोक रोककर चेकिंग की जा रही थी कि सामने से आ रही पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया जाने लगा कि अचानक से पिकअप वाहन चालक ने जान से मारने की नियत से पिकअप वाहन
पुलिस बल के ऊपर चढाने का प्रयास किया कि पुलिस बल अपने आप को बचाते हुये पिकअप वाहन को रोक लिया गया कि चालक की बायी सीट पर बैठा व्यक्ति वाहन से कूदकर रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा परन्तु पिकअप चला रहे व्यक्ति को वाहन के अन्दर ही मौके पर पकड लिया गया ,
पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम विक्की पाण्डेय पुत्र हरिहर पाण्डेय निवासीग्राम देवाइतपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष बताया । वाहन टाटा इन्ट्रा V.30 पिकअप, वाहन स0-UP67AT9405 को चेक किया गया 06 राशि गाय जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा गया था बरामद किया गया ।
वाहन पर बैठ को कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 373/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व धारा 109 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत अग्रीम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
विवरण पूछताछ – गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद गौवंशो के सम्बन्ध में पूछा गया तो बता रहा है कि साहब वाहन मे हम लोगो ने गाय लादा है । जिन्हे हमने व रामकेवल उर्फ तुफानी यादव उपरोक्त ने जाल्हूपुर के पास से एक बगीचे से गाडी मे लादा था तथा लेकर बिहार के रस्ते पश्चिम बंगाल जा रहे थे, वहाँ यह अच्छे दामो पर बिक जाते है, जिसका पैसा हम लोग आपस मे बाँट लेते है।
बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक – 22.08.2025
समय – 00.25 बजे
स्थान– पचफेड़वा रिंग रोड थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी –
1. एक अदद वाहन टाटा इन्ट्रा V.30 पिकअप, वाहन स0-UP67AT9405
2. 06 राशि गाय जिन्दा अवस्था में बरामद
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 सभाजीत यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4. हे0का0 रामाश्रय प्रसाद थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5. हे0का0 पन्नालाल यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
6. का0 दीपक पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
रिपोर्ट – चंचल सिंह
