वाराणसी – जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में पीएम श्री राजकीय क्वींस कॉलेज वाराणसी में जनपद वाराणसी के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्त विहीन, सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०ई० माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं के लिए जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन 22 अगस्त को किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री रविन्द्र कुमार जायसवाल , अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पीयूष मोर्डिया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रो नीलम गुप्ता प्राचार्य राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं महाविद्यालय वाराणसी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजक क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। विद्यालय अपने प्रतिभागी विद्यार्थियों की सूची कला उत्सव की जनपद नोडल नेहा सिंह, संगीत शिक्षिका के पास निर्धारित प्रारूप में 20 अगस्त तक जमा कराना सुनिश्चित करें।
इस वर्ष भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी गाइड लाईन के अनुसार कला उत्सव की विषयवस्तु विकसित भारत-वर्ष 2047 के भारत की परकल्पना” है।
इस प्रतियोगिता के साथ मंत्री जी के कर कमलों से क्वींस कॉलेज की छात्राओं के लिए प्रथम पिंक टॉयलेट का उद्घाटन भी किया जाएगा। साथ ही समस्त अध्यापक अध्यापिका और कर्मचारियों को नवीन परिचय पत्र भी दिया जाएगा।
