बीते रविवार को झाॅंसी में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ झाॅंसी मण्डल का द्विवार्षिक अधिवेशन डॉ बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक प्रयागराज-झाॅंसी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
राजकीय शिक्षक संघ के भीष्म पितामह के रूप में प्रख्यात प्रान्तीय संरक्षक जी. एस. शुक्ल, प्रान्तीय महामन्त्री केदारनाथ तिवारी और प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राहुल जैन ने किया।
झाॅंसी मण्डल के तीनों जनपदों- झाॅंसी, ललितपुर एवं जालौन से बड़ी संख्या में संघनिष्ठ शिक्षक साथियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अधिवेशन में सर्वसम्मति से नव-निर्वाचित मण्डलीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष शिप्रा श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद सिद्दीकी एवं मानसी आर्या, उपाध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत एवं प्रियंका गौरव जी, मन्त्री जलील खान, संयुक्त मन्त्री जितेन्द्र भारती एवं प्रियंका शिवहरे जी संगठन मन्त्री नवीन जैन एवं प्रभा , मीडिया प्रभारी नरेन्द्र प्रजापति जी, कोषाध्यक्ष- शिवराज यादव जी , प्रचार मन्त्री शिव कुमारी, आय-व्यय निरीक्षक कैलाश नाथ तिवारी, विधि मन्त्री जितेन्द्र कुमार जी,संरक्षक मनोज गुप्ता सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।
अधिवेशन में आकांक्षी जनपदों के शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानान्तरण , शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानान्तरण, मई 2025 में नियुक्त शिक्षकों के लम्बित वेतन प्रकरण, खण्ड शिक्षा अधिकारियों का पदोन्नति कोटा बढ़ा दिए जाने और ओपीएस बहाल करने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया।
महामन्त्री केदारनाथ तिवारी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि डॉ बाबूलाल तिवारी ने शिक्षकों की समस्याओं को सरकार तक पहुॅंचाने का आश्वासन दिया। सभी वक्ताओं ने प्रदेश स्तर पर सभी राजकीय शिक्षकों का आह्वान किया कि वे सभी मूल संघ के बैनर तले एकत्रित हों जिसके कि उनकी लड़ाई और मजबूती से एकजुट होकर लड़ा जा सके।
अन्त में, अधिवेशन के संयोजक एवं झाॅंसी मण्डल के मण्डलीय मन्त्री जलील खान ने अधिवेशन को सफल बनाने हेतु सभी के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। सभी वक्ताओं ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाऍं प्रेषित किया। डॉ अशोक कुमार अवाक ने आशा जताई कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में झाॅंसी मण्डल के शिक्षकों के अधिकारों और हितों का पूर्ण संरक्षण हो पाएगा।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
