आगरा – विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर विजयनगर आगरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कृष्ण स्वरूप की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 1 तक के छात्रों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम अतिथियों का घोष के द्वारा स्वागत किया गया तपश्चात मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।

उद्घाटन व निर्णय के लिए अतिथि के रूप में शैलेंद्र कुमार दुबे (पूर्व संभाग निरीक्षक) भावना वरदान(लेखिका सोशल एक्टिविस्ट एवं मोटिवेशनल स्पीकर), भावना देवी राठौर, शिल्पी गुप्ता, राखी गुप्ता एवं केसी राठौर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि परिचय एवं इसके महत्व को विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद तिवारी के द्वारा पूर्ण किया गया।
प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान लवी ( प्ले ग्रुप)
द्वितीय स्थान आर्य यश ( प्ले ग्रुप)
तृतीय स्थान मिष्टी विरला ( प्ले ग्रुप,) ने प्राप्त किया।
इस आयोजन पर प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को शुभ आशीष दिया।

कार्यक्रम को लक्ष्मी ठाकुर, भारती पाल, झरना सिंह, रूपाली शर्मा, रुक्मणी चौरसिया, आशु, कनिष्का एवं रिद्धि सिंह आदि ने सभी के सहयोग से सफल बनाया।
माखन मिश्री के भोग व प्रसाद वितरण के पश्चात प्रतियोगिता का समापन हुआ।
रिपोर्ट – अखिलेश यादव
