वाराणसी – गिरधरपुर गांव स्थित प्राचीन चौरा माता मंदिर में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को भगवान राधा-कृष्ण की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना विधि-विधान के साथ की गई। प्रातःकाल हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ प्रतिमाओं की स्थापना की।

पूजा-अर्चना के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में एक भव्य यात्रा निकाली, जो गिरधरपुर से प्रारंभ होकर सरवनपुर, कोरउत, अयोध्यापुर ग्रामों की परिक्रमा करते हुए पुनः चौरा माता मंदिर पहुंची।


पूरे मार्ग में श्रद्धालु राधा-कृष्ण के जयकारों के साथ भक्ति भाव में झूमते नज़र आए। यह यात्रा ग्राम एकता और धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक बनी।इस धार्मिक आयोजन में गांव और क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


जिनमें भट्ठा मालिक सुरेश यादव उर्फ मंजू यादव, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह, सपा नेता मोदी यादव, भोतू पहलवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेश सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान राजनाथ यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव सहित नंदू यादव, रमेश यादव, प्रेम शंकर यादव, अमरदेव यादव, बचाऊं यादव, राजेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव, महेंद्र यादव, विनोद यादव, अच्छे लाल यादव, अंजनि यादव, गुल्लू यादव, धनुधारी यादव, अनिल यादव, दुर्गा यादव, अनय यादव, प्रदीप यादव, गिरजा यादव, सुरेश यादव समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
