डेकाथलन स्पोर्ट्स में डॉ रईस गुरुक्कल का स्वागत बच्चों को सिखाई कलारी की युद्ध कला

आज दिनांक 24/6/2025 को डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय कलारिपयट्टू कोच, कलारी क्लब के ओनर व देश विदेश में कलारिपयट्टू को ख्याति प्राप्त करने वाले तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने वाले डॉक्टर रईस गुरुक्कल का आगमन हुआ

जिन्होंने बच्चों को कलारी की युद्ध कला और कौशल के बारे में टिप्स दिए तथा सेल्फडिफेंस की टेक्निक भी सिखाई। ऐसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिभावान व्यक्ति से मुलाकात करने पर सभी बच्चे बहुत खुश थे।

डॉ रईस गुरुक्कल एक ऐसी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व हैं जिनके बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने भाषण में कलारी क्लब दुबई की जमकर तारीफ की थी। डॉ गुरुक्कल दुबई में वहां की पुलिस फोर्स को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हैं।

इस अवसर पर डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट स्कूल के अध्यक्ष मुकेश कुमार, कोच सौरव केसरी, स्वाति जायसवाल, हरिदास राय व प्रतिभा सिंह उपस्थित रही।अंत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के आरपीएफ कमांडेंट जतिन वि राज ने इनके कला की खूब तारीफ की और पूरे विश्व में इंडियन मार्शल आर्ट को कलारीपयट्टू को बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *