मिर्जापुर के राजकीय हाई स्कूल भूईलीखास के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में मचाया धमाल

दिनांक 12/8/2025 को 69वी मंडलीय माध्यमिक विद्यालय कराटे प्रतियोगिता – 2025 का आयोजन मिर्जापुर के श्री मिश्रीलाल इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।

जिसमें मंडल के तीन जिले भदोही, सोनभद्र व मिर्जापुर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया इसी क्रम में मिर्जापुर के राजकीय हाई स्कूल भूईलीखास के छात्र छात्राओं द्वारा भी विभिन्न आयु वर्ग एवं भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और इस प्रकार कुल 6 छात्र-छात्राओं का चयन प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।

खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं

1. अंडर 17 – 32 किलो भार वर्ग में अनुपम बालिका वर्ग

2. -60 किलो भार वर्ग में मनोरमा बालिका वर्ग

3. अंडर 17 – 45 किलो भार लवर्ग रितेश कुमार यादव बालक वर्ग

4. अंडर 17 – 58 किलो भार वर्ग बादल बालक वर्ग

5. – 66 किलो भार वर्ग सागर बालक वर्ग

6. अंडर 17 – 70 किलो भार वर्ग उमंग ने अपना स्थान पक्का किया।

इस सूचना पीएम पर विद्यालय के शिक्षक, डॉ अगस्त मुनि उपाध्याय, अरविंद कुमार यादव, राजू मौर्य, प्रहलाद सिंह, प्रकाश पटेल व प्रधानाचार्य सुरेश ने बच्चों को अग्रिम होने वाली प्रादेशिक प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

यह सूचना विद्यालय के कराटे कोच व शारीरिक शिक्षक सौरभ केसरी ने दी।

रिपोर्ट – सौरभ केसरी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *