वाराणसी –
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर श्री श्री 1008 आसभैरव बाबा का अलौकिक हरियाली हिम श्रृंगार किया गया सर्वप्रथम श्री आसभैरव बाबा को पंचामृत से स्नान कराकर विधि विधान से मंदिर महंत सूरज गोस्वामी के द्वारा पूजा अर्चना कर दिव्य झांकी में बाबा को श्याम रूप में सजाया गया मंदिर प्रांगण को अशोक व कामिनी की पत्तियां एवं फलों से एवं रंग-बिरंगे वस्त्रों विद्युत झालरों से अत्यंत सुंदर से सजाया गया |

उत्सव का शुभारंभ प्रातः काल 4:00 बजे से मंगला आरती से हुआ मंगला आरती महंत सूरज गोस्वामी द्वारा विधिवत किया गया| प्रातः से ही दूर दराज से काशी विश्वनाथ का दर्शन करने आए हुए श्रद्धालुओं का अलौकिक श्रृंगार दर्शन पाने के लिए बाबा के दरबार में आने का रेला देर रात्रि तक चलता रहा दर्शनार्थी / श्रद्धालुओं ने अलौकिक श्रृंगार देख मंत्रमुग्ध भाव विहन हो रहे थे |
शहर वह आसपास के श्रद्धालुओं ने पारंपरिक श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर परिवार के साथ सुख समृद्धि, मंगल कामनाओं की श्री आसभैरव बाबा से प्रार्थना किये एवं देर रात्रि श्री आसभैरव बाबा की महाआरती मंदिर महंत सूरज गोस्वामी द्वारा विशेष भोग लगाकर की और दर्शनार्थियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया | सभी कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में संपन्न हुए|
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आसभैरव मंदिर के कार्यक्रम संयोजक दिलीप गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, मीडिया प्रभारी रवि कौशिक,मंदिर कार्य सेवक आयुष अग्रवाल, राहुल विश्वकर्म, रजनीश, भैरव दरबार आयोजन व समस्त भक्तगण मौजूद रहें।
