वाराणसी –
सावन के चौथे सोमवार को नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था ने भक्ति और सेवा का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्ष ममता के नेतृत्व में किया गया ।
दर्शन और आरती के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क पेयजल वितरण की व्यवस्था कर संस्था ने समाज में परोपकार और एकता का संदेश दिया । संस्था की पूरी टीम ने पूरी श्रद्धा के साथ सभी लोगों को समर्पण भाव से जल वितरण किया ।

संस्था सचिव विजय कुमार ने बताया कि यह पहल न केवल भक्तों की सुविधा के लिए थी, बल्कि सेवा के माध्यम से समाज में नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करती है । संस्था के स्वयंसेवकों ने दूर-दूर से आए दर्शनार्थियों को दर्शन – पूजन के दौरान उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए भी सहयोग दिया ।
इस कार्य में विजय कुमार ( समाज सेवक ), मोहम्मद अनीस ,मंगलेश्वर प्रसाद, करम भारती, राजश्री साहनी ,किरन देवी ,कुसुम लता सिंह, अमन कुमार, सूरज पाल, रवि कुमार , रामबाबू गुप्ता ,रिंकू सेठ ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।