वाराणसी –
जनपद वाराणसी विकासखंड चिरईगांव के ग्राम सभा शिवदशा गंगवार गांव में लगातार बढ़ते जलस्तर ने बाढ़ जैसी विकराल स्थिति उत्पन्न हो गया है। गांव के कई घरों में पानी घुस गया है और खेतों में खड़ी पशु हरा चारा, बाजरा, धान, चरी और गंगा कीनारे सब्जियों की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो कर नष्ट हो गई हैं। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।
स्थानीय लोग हरिहर विश्वकर्मा, दशरथ यादव, विकास यादव, कल्लू यादव, मेवा यादव, अशोक यादव, संतोष यादव, सिरजू यादव और राजू शर्मा और दीपक कुमार ने बताया कि हम लोग के घरों में पानी घुस गया है और फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। अगर जलस्तर इसी रफ्तार से बढ़ा, तो गांव की स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी।
गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। कीचड़ और पानी से भरे इस रास्ते पर चलना ग्रामीणों, खासकर स्कूली बच्चों को आने जान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों का कहना है
बाढ़ प्रभावितक्षेत्र नांव की व्यवस्था की जाए शनिवार को गांव के ग्राम प्रधान किरन यादव और लेखपाल श्याम नन्द सागर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा बाढ़ प्रभावित इलाकों में निगरानी रखी जा रही है और प्रशासन हर संभव मदद करेंगी।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दीपक कुमार ने चिंता जताते हुए कहा अगर बारिश होती रही तो और जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा तो आज रात तक गांव चारों ओर से जलमग्न हो सकता है। उन्होंने चेताया कि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह बाढ़ इलाकों में संकट हो सकता है
स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों की मांग है कि राहत और बचाव कार्यों को बाढ़ इलाकों पर चलाया जाए और अविलंब स्थायी समाधान निकाला जाए।
रिपोर्ट – रामविलास यादव